Search
Close this search box.

सुशील मोदी द्वारा नीतीश कुमार को बोझ बताने पर अजीत शर्मा का तल्ख़ जबाब!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – निभाष मोदी

अजीत शर्मा ने कहा नीतीश जी को जनता ने 19 वर्षों से चुनकर रखा है भारतीय जनता पार्टी डरी और बौखलाई हुई है, सुशील मोदी खुद उपमुख्यमंत्री कितने दिन रहे हैं ?सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करना ठीक नहीं

सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोझ बताया तो कॉंग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको नमन किया तो भाजपाइयों ने मजे की राजनीति कर दी, बात नीतीश कुमार के एनडीए में फिर से शामिल होने तक पहुंच गई ,इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है , सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश को बोझ बताकर एक नया ही राजनीतिक मुद्दा ला दिया है इसको लेकर विधायक अजीत शर्मा ने जमकर सुशील मोदी को धोया और कहा 2024 के चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने कहा कि सुशील मोदी को अपनी चिंता करनी चाहिए। महंगाई बढ़ रहा है उसपर वो ध्यान नहीं देते है हिन्दू मुस्लिम कर देश को बांटने का काम कर रहे है उन्हें चिंता है कि नीतिश कुमार बोझ बन गए। कोई किसीपर बोझ नहीं है सब अपने मेहनत और अपने पैरों पर है।

भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने कहा कि सुशील मोदी को अपनी चिंता करनी चाहिए। महंगाई बढ़ रहा है उसपर वो ध्यान नहीं देते है हिन्दू मुस्लिम कर देश को बांटने का काम कर रहे है उन्हें चिंता है कि नीतिश कुमार बोझ बन गए। कोई किसीपर बोझ नहीं है सब अपने मेहनत और अपने पैरों पर है। नीतीश जी को जनता ने 19 वर्षों से चुनकर रखा है। आप कितने दिन उपमुख्यमंत्री रहे हैं यह बताइये। 2024 में भाजपा हार रही है इसीका डर है कि कुछ से कुछ बयान दे रहे है। कॉंग्रेस की भी बात मत कीजिये कॉंग्रेस ने देश को आज़ाद कराया। आज महिला आरक्षण की आप बात कर रहे है सबसे पहले महिला आरक्षण राजीव गाँधी ने पंचायती राज व्यवस्था में दिया था और महिला आरक्षण बिल जो भाजपा लायी उसको अभी से चालू करे। आपको बता दें कि आज सुशील मोदी ने मिडिया से बात करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार कोंग्रेस और राजद के लिए राजनितिक बोझ बन चुके है नीतीश कुमार सर रगड़ लेंगे लेकिन उनके लिए भाजपा में जगह नहीं है।

Leave a Comment

और पढ़ें