रिपोर्ट – निभाष मोदी
जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र सह राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने किया दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन
भागलपुर,समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे सूबे में किया गया है, यह कार्यक्रम जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आयोजित की गई है जिसका शेष 5 दिन रह गया है आज उसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलन कर किया, वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेणु कुमारी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम के शुरुआत में जीविका दीदी ने स्वागत गान गाकर लोगों का मन मोह लिया वही कार्यक्रम के दौरान कई स्टाल लगाए गए थे जिसमें मुख्य रूप से मोटे अनाज के स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, साथ ही सुपोच भारत स्वच्छ भारत सशक्त भारत के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पूरे सूबे में कराया जा रहा है इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियां मानव जीवन चक्र के प्रमुख चरणों के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे लोग अपने जीवन को सुखी व स्वस्थ बनाए रखें जिससे अपना देश भी स्वच्छ स्वस्थ और समृद्ध बने वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से समाज में नई क्रांतियां आती हैं और लोग पारंपरिक चीजों से जुड़ते हैं आज के समय में मोटे अनाज को लोग उपयोग में नहीं लाते हैं लेकिन यह कार्यक्रम हमें सीख देती है कि हमें मोटे अनाज ताजे फल सब्जी को भी उपयोग में लाना चाहिए साथ ही बच्चों के अन्नप्राशन की विधि यहां देखने को मिल रही है अब शहरी क्षेत्र में इसे कम देखा जाता है साथ ही अन्नप्राशन में और गर्भवती मां नवजात शिशु ऐसे लोगों को क्या खान-पान होनी चाहिए इसकी भी जानकारी यहां दी जा रही है कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह कार्यक्रम अपने जीवन के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के हित के लिए है।