रिपोर्ट – संतोष तिवारी!
के के पाठक के मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचने की खबर ने शिक्षा विभाग और उसके स्कूलों व कॉलेजों में मची रही खलबली ….. जब से शिक्षा विभाग को के के पाठक संभाले है तब से इनके नाम का खौफ शिक्षकों से लेकर और बाबुओं साहबों तक सब राइट टाइम हो गए हैं, कही भी अचौक निरीक्षण करने पहुँच जाने वाली खबर से शिक्षा विभाग पूरे सकते में आ गया उनके जाने के बाद राहत की सांस ली शिक्षकों व उसके विभाग के साहबों ने ….. पूरी खबर को देखिए
एंकर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड इलाके में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचें….. उन्होंने कुढ़नी एवं तुर्की क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया…… बाद में वे रामबाग ट्रेनिंग कॉलेज भी पहुंचे।इस दौरान जिला क्षेत्र के शिक्षा महकमा एवं स्कूली शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही…… ज्ञात हो कि केके पाठक इन दिनों बिहार के जिलों में विद्यालय एवं कॉलेजों का स्पॉट औचक निरीक्षण कर रहे हैं……. वे स्कूल-कॉलेजों की हालातों को खुद से देख-सुनकर आवश्यक कार्यवाई कर रहे हैं……. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर वे काफी तत्पर हैं …..