रवि शंकर अमित –
एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-1 के 660 मेगावाट की दूसरी इकाई का लोकार्पण केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने किया ।
1अगस्त को स्टेज _1 की इकाई 2का वाणिज्यिक प्रचालन की उद्घोषणा NTPC ने किया था और इसके साथ ही इस प्लांट की चौथी इकाई से विद्युत उत्पादन मध्य रात्रि (00:00 बजे) से शुरू हो गया था।
बाढ़ स्टेज- I की इस दूसरी यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने से इससे उत्पादित बिजली का 60% हिस्सा, यानी 396 मेगावाट,बिहार को मिलने लगा है,शेष बिजली तय आवंटन के हिसाब से झारखंड, ओडिशा और सिक्किम को दिया जाएगा।बाढ़ संयंत्र के स्टेज I की इस दूसरी यूनिट से 1अगस्त से बिजली के वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के साथ ही बिहार की बिजली आवंटन सीमा में 396 मेगावाट की वृद्धि हो गई है, अर्थात बाढ़ संयंत्र से बिहार को मिलने वाली कुल बिजली का कोटा भी 1526 मेगावाट से बढ़कर 1922 मेगावाट तक पहुंच गया है ।इस लोकार्पण कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव,के साथ क्षेत्रीय सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तथा मोकामा MLA नीलम देवी को प्रोटोकॉल के अनुसार मौजूद रहना था, पर राजनितिक कटुता इतनी अधिक बढ़ चुकी है की राजद और जदयू नेता लोकार्पण पट्ट में नाम रहने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए वहीं बाढ़ विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू सहित कई नेता और NTPC के अधिकारी रहे मौजूद ।
बाइट – ऊर्जा मंत्री
डेस्क बाइट – ऊर्जा मंत्री