अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा । नवादा जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत नयका नगर में एक महिला को गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा डायन कहकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि नयका नगर निवासी छोटेलाल राजवंशी की पत्नी कोयली देवी को गांव के ही दवंग व्यक्ति मुकेश मांझी,दिलीप राम , ज्योतिष राम,अमीरक राम,सिया देवी,रधुवीर राम ने दस पन्द्रह लोगों के साथ बुधवार की शाम कोयली देवी के घर पर चढ़कर डायन कहकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे परिजनों के सहयोग से गुरूवार को गोविंदपुर थाना लाया गया , जहां से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

पीड़ित महिला नयका नगर निवासी कोयली देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव नयका नगर निवासी मुकेश मांझी, दिलीप राम, ज्योतिष राम, अमीरक राम, सिया देवी, रधुवीर राम,तथा उनके सहयोगियों पर घर में घुसकर डायन कहकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए थाने से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला कोयली देवी ने बताया कि मुकेश मांझी, दिलीप राम, ज्योतिष राम, अमीरक राम, सिया देवी, रधुवीर राम दस- पन्द्रह लोगों के साथ मेरे घर पर आ गया और मुझे डायन कहकर मारपीट करने लगा। मुझे मार खाते देख मेरी दस साल की बच्ची बीच बचाव करने आया तो सभी लोगों ने उसे भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, और जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम डायन हो तुम्हे जान से मारदेगें। चाहे जेल जाना पड़े ।लेकिन तुम्हें जान मारकर फेंक देंगे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन ले लिया गया है। मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।