रोहिणी आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में भी जातीय जनगणना जरुरी – विजय चौधरी!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट –

रोहिणी आयोग के रिपोर्ट पर वित्त मंत्री विजय चौधरी का बयान,रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लेकर जो जानकारी मिल रही है उससेसे यह साफ होता है कि बिहार में भी जातीय गणना कराई जाय ।

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आयोग के रिपोर्ट में जो बात सामने आई है आरक्षण के लाभ का फैलाव अलग अलग जातियों के न्याय संगत नहीं है 27 प्रतिशत आरक्षण अलग अलग श्रेणी बनाने की बात कही है सरकार के पास अलग अलग जातियों की गणना और उनकी पूरी जानकारी नहीं रहेगी तो आरक्षण का लाभ सरकार कैसे देगी

वही बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार जारी करे ,जनगणना में भी देर हो रही है ….देर क्यों हो रही है यह बात समझ में नहीं आ रहा है

केंद्र सरकार जनगणना के दौरान ही जातीय गणना कराए ,बिहार जाति आधारित गणना न्यालय के हक्षतेक्षप के कारण रुकी है

श्री विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर की हालत चिंताजनक और दर्दनाक है

INDIA गठबंधन के लोग वहा जा रहे हैं …. हालात का जायजा लेंगे …वहा के हालात की जानकारी देंगे गृह मंत्री अमित शाह वहा गए फिर भी हिंसा नहीं रुकी

जेपी नड्डा की टीम पर विजय चौधरी ने कहां की ,उनकी टीम पर हम कुछ नही कहेंगे ….लेकिन बिहार बीजेपी की प्राथमिकता में कभी नहीं रही है

कटिहार की घटना पर विजय चौधरी ने बयान दिया है

जो बाते कटिहार से सामने आई है उससे साफ है कि कभी भी बयाना जांच के पहले नही देना चाहिए

जो भी दोषी होंगे उन पर करवाई होगी

बाइट…. बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ।

Join us on:

Leave a Comment