बिहार में लौट आया 1990 से 2005 का जमाना, अपराध का बोलबाला, क़ानून नाम की चीज नहीं – मंगल पांडेय!

SHARE:

ऋषिकेश की रिपोर्ट

— पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे का नवादा जाने के क्रम में बिहार शरीफ के चोरा बगीचा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। अपने नेता के आने के इंतजार में बीजेपी कार्यकर्ता घंटों चिलचिलाती धूप में खड़ा रहे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कटिहार गोलीकड एवं बिहार में बढ़ते अपराध कहा कि आज पूरे बिहार में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जिसके कारण चारों तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से बिहार में कानून का राज कमजोर हो चुका है और अपराध करने वाले लोगों की ताकत फिर से दिखने लगी है,1990 से 2005 का जंगलराज का जमाना फिर से बिहार में दिखाई देने लगा है। सिर्फ कटिहार है नही बेगूसराय अररिया नालन्दा नवादा के अलावा राज्य के लगभग सभी जिलों में जहां अपराधिक घटनाएं घट रही है। संपूर्ण राज्य में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है जिसके कारण सरकार की ताकत कमजोर पड़ गई है।

बाइट।मंगल पांडेय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment