रवि शंकर शर्मा –
मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ दादी के अंतिम संस्कार को आये पोते की गंगा में डूबने से मौत हो गई! घटना शुक्रवार दोपहर की है, हादसे की सूचना परिजनों ने मरांची थाना को दी! मरांची थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुये सब इंस्पेक्टर दीपलाल पासवान को घटना स्थल पर भेजा और बेगूसराय के सिमरिया स्थित SDRF के जिला बल को इसकी सूचना दी, जिला आपदा प्रबंधन के गोताखोर अनिल कुमार और उनकी टीम ने काफी मशक्कत से शव को ढूंढ़ कर बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! घटना के बारे में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की दादी के अंतिम संस्कार के दौरान किए जाने वाले कर्मकांड के लिये पोता सामग्री एकत्रित कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया, फिर देखते ही देखते डूब गया, जिसे गौतखोरों की मदद से बाहर निकाला गया! मृतक की पहचान 20 वर्षीय करण कुमार, पिता – बिनोद कुमार पुरानी बाजार चितरंजन रोड लखीसराय के रूप में हुई है!





