रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य
: सीतामढ़ी जिला पुलिस ने सहियारा थाना क्षेत्र में एक वर्ष से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसी दौरान पुलिस ने एक अवैध निर्माता समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो कारतूस समेत हथियार बनाने वाली मशीन समेत समेत कई आपत्ति जनक सामान बरामद किए है। एसपी ने बताया की सहियारा थाना क्षेत्र के दिहठी निवासी नसरूल्लाह अंसारी अपने पुत्रों के सहयोग से हथियार बनने और बेचने का धंधा किया करता था। जहां से 5 हजार में एक कट्टा खरैद बदमाश लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। उन्होंने बताया की बीते दिन कन्हौली थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में भी बदमाशो ने नसरूल्लाह से हथियार खरीद रोड रौबरी की घटना को नजम देना का प्रयास किया था। जिसमे गोली से कन्हौली थाना के ईटहरवा निवासी राजन राउत जख्मी हो गए थे। एसपी ने बताया की गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट : मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी




