खगड़िया में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर किया यौन शोषण – मामला दर्ज!

SHARE:

रिपोर्ट – विक्रम कुमार

खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में एक नवालिग लङकी से शादी का झांसा देकर गांव के हीं एक युवक ने पिछले छह माह से योन शोषण करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पिडित परिवार के लोग महिला थाना खगङिया में आरोपी युवक और उसके परिवार के लोगो पर मारपीट करने से लेकर योन शोषण का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपी युवक पर किसी तरह का कारवाई नहीं होने की वजह से पीड़ित परिवार के लोग काफी डरे सहमे हैं और महिला थाना से लेकर बङीय अधिकारी के आफिस का चक्कर लगा रहें हैं। पीड़ित परिवार के लोगो की माने तो लङका उसी के गांव का है और कई महीने से नवालिग लङकी को डरा धमकाकर योन शोषण करता आया है, जब लङका के घर पर इस बात की शिकायत करने गये तो सभी ने मिलकर मारपीट किया है। वहीं आरोपी लङका का हथियार के साथ शोशल मीडिया पर एक वीडीओ वायरल हुआ है। बीडीओ ढंठ के समय का लग रहा है जिसमें आरोपी युवक के हाथ में एक देशी कट्टा है और वह फायर करने की कोशिश कर रहा है। एक वार में तो देशी कट्टा से गोली फायर नहीं होता है लेकिन दुवारा जब प्वाईंट चढाकर फायर करता है तो आप विजुअल में देख सकते हैं किस तरह से गोली फायर होता है। खगङिया एसपी अमितेश कुमार की माने तो मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं बीडीओ वायरल मामले में भी एक और एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।
BYTE-1 पीड़ित लङकी की माॅ
BYTE-2 पिडित लङकी के पिता
BYTE-3 अमितेश कुमार, एसपी खगड़िया।

Join us on:

Leave a Comment