पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद के कारगिल विजय दिवस के मौके शहर के कारगिल चौक पर पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट और स्काउट गाईड के संयुक्त तत्वावधान मे दीप श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कारगिल के शहीदों को 51 कैंडल जला दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीर शहीद अमर रहे, जबतक सुरज चांद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा, सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के के नारों का जयघोष किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बिहार सरकार से जहानाबाद कारगिल चौक को राजकीय स्थल घोषित कर इसके विकास की मांग करते हुए कहा कि कारगिल युद्द मे देश की सुरक्षा के खातिर प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना के सभी वीर शहीदों को आज पूरा देश याद कर रहा है। उन्होंने देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है वह युगों युगों तक याद किया जाएगा। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार सहित अभिषेक राज, ओम प्रकाश, लकी कुमार, क्रिश केसरी, राजकुमार, अंकित कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार स्काउट गाईड के कैडेट्स उपस्थित थे।




