अमित शाह और मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की माँग को लेकर सड़क से सदन तक होगा आंदोलन – दीपांकार!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट

मणिपुर का घटना को लेकर सियासत थामने का नाम नहीं ले रही है बता दे की CPI ml के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा कहा की सदन में मोदी जी छुपी साधे हुए है इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब आप के सांसद ने सवाल किया तो उनको सदन के बाहर कर दिया गया।

आगे उन्होंने कहा की पिछने 3 तीन महीना से जो घटना घटी है उसको न तो मोदी सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है और न ही वहां के सीएम का कोई प्रतिक्रिया ।

वही आगे कहा की जब सदन में मणिपुर का सवाल उठाया जाता है तो अलग अलग राज्य का बात करते है।

राज्यसथान , छत्तीसगढ़ याइसे तमाम बातों का जिक्र करती है।।

आगे उन्होंने कहा की 2004 में भी इसी तरह घटना गुजरात में घटी थी तब उस समय मामला नही उठा। क्योंकि उस समय सोशल मीडिया नही थी।।

आगे उन्होंने कहा की वहां का सीएम वीरेन सिंह देश के गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा को लेकर हम लोग सदन से सड़क तक घेरेंगे ।

आगे उन्होंने की इंडिया गठबंधन का नाम पर मोदी जी में खलबली मच गया है ।

बाइट दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआईएमएल राष्ट्रीय महासचिव…

Join us on:

Leave a Comment