रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!
वैशाली। जिले के जंदाहा थाना के चौसीमां गांव में बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है दोनो को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है। घटना में मां बेटे और पुत्र वधू की मौत हुई है। जबकि उसी के परिवार के अन्य दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी संख्या में गांव में लोगों का भीड़ भार इकट्ठा हो गया है। बिजली करंट की चपेट में आने से कुसुम देवी धर्मेंद्र कुमार और सुमन देवी की मौत हुई है। जबकि पंकज कुमार और निधि कुमारी बुरी तरीके से झुलस गई है जिसे महुआ के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिर हाल दोनों का इलाज चल रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जंदाहा थाने के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।




