1 लाख रिश्वत लेते दारोगा लाल बाबू यादव को निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा!

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/ नवादा


नवादा नगर थाना से रिश्वतखोर दरोगा एक लाख रुपए रिश्वत लेते निगरानी ने धर दबोचा निगरानी कोर्ट में पेशी के लिए साथ लेते गया है जानकारी के अनुसार नगर थाना में पदस्थापित दरोगा लाल बाबू यादव ने थाने में दर्ज एक दहेज हत्या की मामले में आरोपित को बरी के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहा था आरोपित दहेज हत्या में की अभियुक्त की बहन ममता कुमारी ने निगरानी से शिकायत किया उसकी शिकायत पर निगरानी टीम की जांच उपरांत घटना सत्य पाते हुई निगरानी डीएसपी पवन कुमार तथा डीएसपी जीतेश पांडेय के नेतृत्व में करीब 11 सदस्यीय टीम ने सफल ऑपरेशन के लिए जाल बिछाया जिसमे नगर थाना की पुलिस बैरक की पीछे दरवाजे पर दरोगा लाल बाबू यादव नेरिश्वत देने वाले को बुलाया तथा उससे एक लाख रुपए लेते ही निगरानी ने रिश्वत खोर दरोगा को धर दबोचा निगरानी कोर्ट में पेशी के लिए पटना साथ लेते चले गए गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर निवासी पुलेश्वर राजवंशी के द्वारा बेटी रानी देवी की दहेज लोभी दानवों के द्वारा पिटाई से मृतक रानी देवी की रीड की हड्डी टूट गई थी जिसकी इलाज की क्रम में मौत हो गई थी मृतका के पिता के द्वारा 1 जनवरी 23 की नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था दर्ज कांड 179/23 की जांच पदाधिकारी लाल बाबू यादव को बनाया गया था जिसमे मृतका के पति सूरज राजवंशी पिता परमेश्वर राजवंशी माता बसंती देवी सहित भाई मंटू कुमार को बनाया गया था अभियुक्त की बहन ममता देवी ने मामले को दहेज हत्या नही बल्कि बीमारी से मौत के लिए जांच पदाधिकारी से सौदा किया जिसमे एक लाख रुपए की डिमांड किया गया था उससे कम पर समझौता के लिए तैयार नहीं था आखिर ममता ने निगरानी की दरवाजा खटखटाया जिसमे रिश्वतखोर दरोगा को निगरानी घुंस की एक लाख राशि के साथ धर दबोचा ऐसे नवादा जिले में इसके पहले भी वारिसलीगंज नरहट अकबरपुर थाने के दरोगा रिश्वत की मामले में पहले भी जेल जा चुके है उसके बावजूद रिश्वत कमने की जगह लगते बढ़ते ही जा रही है सरकारी कर्मी रिश्वत लेना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है ऐसे लोगो की पर सख्त से सख्त सजा की जरूरत है

Join us on:

Leave a Comment