सोए अवस्था में व्यक्ति को साँप ने डसा, ईलाज के दौरान मौत!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार!

नालंदा – दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मजीदपुर गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति श्रवण रविदास की मौत हो गई। घटना के संबंध में श्रवण रविदास के परिजनों ने बताया कि रात में युवक अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया।हालांकि विषैला सांप डसने के बाद श्रवण रविदास ने इस बात की जानकारी खुद परिजनों को दी। जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

बाइट।मृतक के परिजन

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment