पूर्वी चंपारण में उपेंद्र कुशावहा ने नितीश कुमार की पोल खोल कर रख दी!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!

_बिहार,लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए विभिन्न पार्टी के नेताओं का दौरा भी शुरु हो गया है।हाल हीं में नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा भी राज्य में अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एकजूट करने के अभियान में निकले हुए हैं।इसी क्रम में रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मोतिहारी पहुंचे।नगर भवन में आयोजित पूर्वी चम्पारण जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की।कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन उपेंद्र कुशवाहा और माधव आनंद समेत अन्य पार्टी नेताओं ने की।उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार का साथ छोड़ने के बाद उठाये जा रहे कई तरह के सवालों पर अपनी सफाई दी।साथ हीं पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर एनडीए के साथ जाने का संकेत दिया।
बाइट :—— उपेंद्र कुशवाहा,
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने वर्तमान में शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को लेकर जदयू और राजद नेताओं के बीच खींची तलवार से संबंधित पूछे गए सवाल पर कहा कि राजद और जदयू के बीच में यह तो होना हीं था।हम तो बार बार कहते हैं कि लालू प्रसाद दोस्ती में नीतीश कुमार के साथ आए हैं।वह नीतीश जी को सहुलियत देने के लिए थोड़े आए हैं।वह अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आए हैं।उनके बेटा को मुख्यमंत्री बनाने में जितना विलंब होता है।उनके मन की घबराहट बढ़ते जाती है।उनके मन के घबराहट का यह नतीजा है कि आरजेडी के लोग नीतीश कुमार जी के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी चुनाव को लेकर किसके साथ जाने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर कहा कि गठबंधन को लेकर अभी अपनी पार्टी में तय नहीं किया है।गठबंधन से हम इंकार नहीं कर रहे हैं।गठबंधन में हम जायेंगे।लेकिन कहां और किनके साथ जायेंगे।यह तय नहीं है।इतना तय है कि 2005 से पहले का जो बिहार था।उस स्थिति में बिहार नहीं जाए और वहां जाने से बचाने वाली जो ताकतें होंगी।उनके साथ हमारी दोस्ती हो सकती हैं।जो लोग बिहार को फिर से वहीं ले जाना चाहते हैं।उनसे हमारी दोस्ती नहीं होगी।
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का एक अवसर हो सकता था।जिसको नीतीश कुमार ने खो दिया है।जब पार्टी एकजुट थी।मजबूती से पार्टी को बढ़ाने का काम नीतीश कुमार करते।पूर्व से बिहार में आरजेडी के खिलाफ उनका विजन था।उस विजन पर रहते।तो बिहार के लोग उनका साथ देते और देश में एक मैसेज जाता।लेकिन जब आरजेडी के सामने नीतीश कुमार नतमस्तक हो गए हैं और उनकी पार्टी हीं बर्बाद हो गई है।तो अब यह संभव नहीं हो पाएगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने मोतिहारी आ रहे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया।पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।
डेक्स भाषण:—– उपेंद्र कुशवाहा,राष्ट्रीय अध्यक्ष,रालोजद।

Join us on:

Leave a Comment