लूटकांड का ASP काम्या मिश्रा ने किया खुलासा, CA की तैयारी कर रहा युवक निकला गैंग लीडर, दो गिरफ्तार!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट

बीते 12 जून को गोपालपुर थाना अंतर्गत जकरियापुर इलाके से रैपिडो में शिफ्ट खत्म कर लौट रहे एक युवक से पिस्टल का भय दिखा कर लूट की घटना घटित हुई थी! इस मामले में पुलिस ने CA की तैयारी कर रहे एक युवक के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है! मामले का उद्भेदन करते हुए पटना सदर ASP काम्या मिश्रा ने बताया की इस मामले में 2 लोग संजय कुमार और राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है! इनके पास से लूटी हुई स्कूटी के साथ कुल चार मोबाइल बरामद किया गया है! गिरफ्तारी हुए राजन कुमार CA की तैयारी कर रहे थे!
वही आगे ASP ने बताया की तीसरे अपराध कर्मी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है!!! वही इस पूरे मामले को लेकर सदर ASP काम्या मिश्रा ने क्या कुछ कहा सुनिए…………..

Join us on:

Leave a Comment