रिपोर्ट – संतोष तिवारी!
अंतर विद्यालय सह जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को मारवाड़ी व्यामशाला में आयोजित किया गया. जिसमें 14 विद्यालयों के 354 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इतनी बड़ी संख्या में आज से पहले मुजफ्फरपुर में कोई भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था. जानकारी देते हुए कुश्ती संघ के जिला महासचिव तिल मोहन झा ने बताया की सफलता पूर्वक इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया और बहुत अच्छे तरीके से इस खेल को खेला. सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष कराया जाए





