गंगा दशहरा : दामोदर महोत्सव के रूप में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड ने किया नदी का पूजन !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:- विलियम जैकब!

धनबाद : गंगा दशहरा के दिन झारखंड में दामोदर महोत्सव के रूप में दामोदर नदी का पूजन दामोदर बचाओ आंदोलन एवं बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों के द्वारा किया गया। हम सभी पर्यावरण को बचाने के लिए एवं नदियों के जलस्तर को बढ़ाने के लिए हमेशा दामोदर बचाओ आंदोलन के तहत आंदोलन करते रहे।

दामोदर बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय है । इनके नेतृत्व में धनबाद सहित झारखंड के कई जिलों में पर्यावरण को बचाने एवं प्रदूषण से रोकथाम हेतु बहुत सारे आंदोलन किए गए । आज नदियों का जलस्तर जो कम हो रहा है और बाढ़ का जो स्थिति उत्पन्न हो रहा है, उसके पीछे भी नदी के किनारे बसने वाले छोटे-छोटे उद्योग है। यह उद्योग से निकलने वाले मलबे को सीधा नाला के माध्यम से नदी तक पहुंचा देते हैं।

इतना ही नहीं अपने यहां से जो भी अपशिष्ट पदार्थ निकलते हैं, उन्हें नदी के किनारे धीरे-धीरे फेंक कर नदी को अतिक्रमण करने का काम चलता रहता है। जिसके कारण नदियां सकरा होते जाती है और बरसात के दिनों में बाढ़ जैसे भयावह स्थिति हो जाती है। जिसका जीता जागता उदाहरण वर्तमान में धनबाद जिले के चिरकुंडा में झिलिया नदी(नाला) है। धनबाद शहर के बीचोबीच मटकुरिया का नाला और मनइईटांड़ का नाला भी दामोदर नदी को प्रदूषित करने का काम करती है। इन नालों का सफाई बरसों से बंद है । इन्हें संस्था के द्वारा बीच-बीच में ज्ञापन एवं आंदोलन के माध्यम से भी अवगत करने का काम बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड करते आ रही है। बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्था के सचिव पप्पू पंडित ने कहा कि नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु एवं नदियों को प्रदूषण रहित बनाने हेतु आम लोगों की सहभागिता जरूरी है। जब आप लोग स्वयं जागरूक होंगे अन्याय के खिलाफ में लड़ेंगे गंदगी को नाले में ना बहा कर वाटर सीवरेज के माध्यम से जब पानी का उपयोग होगा कोयला खदानों के अपशिष्ट पदार्थ को नदी के किनारे ना फेंककर उसे बंद पड़े खदानों को गड्ढे में डालकर पेड़ लगाने का काम जारी किया जाए तो इससे पर्यावरण भी संरक्षित होगा और नदियों का अतिक्रमण भी समाप्त होगा। दामोदर नदी को पूजन करने में दामोदर बचाओ आंदोलन धनबाद के अध्यक्ष अरुण कुमार राय , सुदामडीह के संयोजक प्रभाष कुमार अग्रवाल ,चमक लाल सिंह, स्काउट शिक्षक राजकमल शर्मा, धनंजय कुमार, लोहा सिंह, प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, अनिल गोराई रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें