फिरौती मांगने वाले 5 कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद ब्यूरो झारखंड:

अपराधियों के पास से तीन मोबाइल बरामद, जांच में कई तरह के राज खुलने के आसार!

बोकारो । बालीडीह पुलिस को शनिवार की रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें 5 कुख्यात अपराधी को चास से गिरफ्तार किया गया है। बालीडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मीडीह से एक व्यापारी बसंत महतो को 8 अपराधियों ने हथियार के साथ किडनैपिंग कर लिया था। और उसे बादाम बासा जंगल में ले गए और उनके परिजनों से फोन पर फिरौती मांगी गई थी।

जिस पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था। बोकारो एसपी के आदेश मिलने के बाद एक पुलिस टीम गठित करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई, जिसके बाद कुख्यात अपराधी वीरेंद्र यादव पकड़ा गया। बाकी अपराधी वहां से भाग निकले। जिसे शनिवार की रात चास से पांच अपराधियों को पकड़ लिया गया। यह लोग चास में भाडे के एक रूम लेकर रहते थे, और रात में योजना बनाते और ऑपरेट करते थे। चोरी की घटना हो लूटपाट की घटना हो या फिर रंगदारी मांगने की घटना हो ये लोग सारे घटना को अंजाम देते थे। इन सभी ने इस फिरौती की घटना को स्वीकार किया है, और इनके खिलाफ दर्जनों आपराधिक इतिहास भी रहा है। इन लोगों का एक गिरोह है। जिसमें वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सहयोग सिंह, अमीरा पंडित, अनूप मिश्रा उर्फ़ चिंटू मिश्रा उर्फ बाबा और राहुल कुमार ने मिलकर गैंग बनाया है। जिसका सरगना बिट्टू सिंह को बनाया गया है। जो एक कुख्यात अपराधी है। बिट्टू सिंह वही है जिसने अप्रैल 2020 में कुछ अपराध कर्मी को लेकर लोको शेड में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। उसमें भी इसकी संलिप्तता आई है। बताया गया कि हम लोग सस्पेक्टेड क्रिमिनल के पीछे लगे हुए थे। उसी दौरान पता चला ये लोग चास में एक रूम लेकर रहते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बिट्टू सिंह के द्वारा 5 लाख का सुपारी दिया गया था। एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए जिसमें ₹53000 पेमेंट हुआ था,बाकी बाद में देना था।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल सेट बरामद किया गया है। उस मोबाइल में संदिग्ध इनपुट भी है। जिसको हम लोग कोर्ट से परमिशन लेकर जांच भी करेंगे जिसमें कई सारे खुलासे होने की आशंका है।

Leave a Comment

और पढ़ें