डेढ़ वर्ष की बच्ची को पीठ पर लाद एएनएम मां बाढ़ से उफनती नदी को पार कर गांव में जाती है बच्चों को टीका देने!

SHARE:

शंखनाद ब्यूरो झारखंड!

रांची । झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ की एएनएम मानती कुमारी जो विपरीत परिस्थितियों में भी पिछड़े क्षेत्रों में जाकर बच्चों को नियमित टीका देती हैं। प्रयास यही कि कोई बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं।

टीकाकरण के लिए गांव जाने के दौरान नदी भी पार करना पड़ता है तो वो पीछे नहीं हटती हैं। बाढ़ से उफनती नदी को पार कर गांव में बच्चों को टीका देने जाती हैं और इस दौरान उन्हें अपनी डेढ़ साल की एक बच्ची को भी साथ लेकर जाना पड़ता है।

क्योंकि बच्ची को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती हैं। उनके साथ मदद के लिए उनके पति सुनील उरांव भी होते हैं। एएनएम उन्हें प्रतिदिन महुआडांड़ स्थित अपने घर से 20 किमी की दूरी तय कर 3-4 किमी पैदल चल अक्सी पंचायत के तिसिया, गोयरा, सुगाबांध आदि गांव जाना होता है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें