जर्जर दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बालक की दर्दनाक मौत!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

जामुन तोड़ने के लिए जर्जर दीवार पर चढ़ा था दोनों बालक!

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में एक जर्जर दीवार से दब कर दो किशोर की मौत हो गई। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो पूर्वी की है। मृतक बच्चों की पहचान बारो निवासी मोहम्मद मुराद के पुत्र मोहम्मद सेफ़ एवं राजेश साह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि आज दोनों बच्चे जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने के लिए जर्जर दीवार पर चढ गए एवं जामुन के फल को तोड़ने का प्रयास करने लगे । इसी क्रम में अत्यधिक बारिश होने की वजह से दीवाल और गीला हो गया था जिससे कि वह गिर गया और दोनों ही बच्चों की दबकर मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें