रिपोर्ट: अनिल शर्मा

मां के साथ पुल पार करने के दौरान बालक नदी में गिरा!
नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा स्थित खुरी नदी पुल से एक मासूम बच्चा नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ पुल पार रहा था, तभी यह घटना घटी। जिला प्रशासन के अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई। घंटों काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों के सहायता से शव को नदी से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि जहानाबाद जिले के बेलदरिया चक गांव निवासी संजीत कुमार की पत्नी पूजा कुमारी 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और दूसरे पुत्र के साथ अपने परिवार से मिलने के लिए बुधौल पहुंचे थे और यहां से अपने फुआ के घर शिवनारायण बीघा जाने के लिए पुल पार कर रही थी, इसी दौरान राजा नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर महिला का रो-रो कर बुरा हाल है।




