सैन्य अधिकारी के घर हुई चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में 14 जून की रात सैन्य अधिकारी के घर चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी गए जेवरात के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव में फेंकू सिंह के घर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना के बाद एसपी अवकाश कुमार ने प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया है । पुलिस ने इस मामले में तीन चोर सोनू कुमार, माधव कुमार , विपुल कुमार और जेवरात खरीदने वाले दुकानदार निरंजन पोद्वार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से सोने के तीन अंगूठी, तीन कान वाली और एक सोने की मछली बरामद किया है। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि चोरी की घटना में तीन चोर शामिल थे । जबकि एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें