रिपोर्ट:अनमोल कुमार

उग्रवादी संगठन की आशंका पर ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला!
पटना। जिले के पुनपुन थाना अंतर्गत लोदीपुर में एक एएसआई के नेतृत्व में अकौना हत्याकांड में संलग्न रामानंद मांझी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ले जा रही थी तभी उग्रवादी संगठन की शंका होने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें 3 पुलिस जख्मी हो गए।वहीं एक पुलिस रोहित कुमार को बंधक बना लिया गया और बुरी तरह से पिटाई कर दी गई l पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त करने की खबर है l
घटना की सूचना मिलते ही पुनपुन थाना के प्रभारी कुंदन सिंह दल बल के साथ वहां पहुंचे और बंधक रोहित को छुड़ाया l बताया कि इस घटना में एक अवर निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये l पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है ।रामानंद मांझी को जेल भेज दिया गया है l




