बेखौफ अपराधियों ने सारेशाम भाजपा नेता को मारी गोली, पूर्व से दी जा रही थी धमकी!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने सुनाई काफी खरी-खोटी, पूर्व में पुलिस को धमकी देने की बताई गई थी बात!

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता को सरेशाम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला की है। बताया जाता है कि भाजपा नेता कृष्ण मोहन सिंह देर शाम अपने घर से निकलकर बेगूसराय आ रहे थे इसी दौरान घर से निकलते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मटिहानी थाना पुलिस को परिजनों ने काफी खरी-खोटी सुनाकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि 18 मई को गांव के ही एक बदमाश ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके बाद से लगातार भाजपा नेता को भी धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत कई बार पुलिस को की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका परिणाम है कि आज बदमाशों ने हत्या के मामले में फरार रहते हुए भाजपा नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें