बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ एआईएसएफ कार्यकर्ता ने सदर अस्पताल गेट पर किया धरना प्रदर्शन!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा के नेतृत्व में जुलूस निकाला कर सदर अस्पताल पर प्रर्दशन किया। एआईएसएफ ने राज्य की जर्जर एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बर्खास्त करने, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सीवान में एम्बुलेंस घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीवान में आठ लाख का एम्बुलेंस 22 लाख में खरीदा गया है। सरकार के निर्देश के बावजूद जेम पोर्टल के माध्यम से एम्बुलेंस को नहीं बल्कि प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से खरीदा गया, जिसमें घोटाला किया गया है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की वजह से कोरोनाकाल में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान गई है। बेगूसराय के सभी पीएचसी को दुरूस्त कर उसमें बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग जिलाधिकारी से की है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें