दूसरा विवाह रचाने जा रहे पति को पत्नी ने खिलवाई हवालात की हवा!

SHARE:

रिपोर्ट:अनमोल कुमार

पटना। जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत एक युवक सज धज कर बारात लेकर दूसरी शादी के लिए जा रहा था। तभी पहली पत्नी नौबतपुर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई और अपने पति को गिरफ्तार करा दी l
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2019 में खजुरी निवासी राहुल कुमार की शादी पालीगंज धरहरा की रहने वाली फूलमती देवी से हुई थी l उस पत्नी से उसे बच्चे भी हैं l वह पहली पत्नी को मारपीट, गाली गलौज करते हुए प्रताड़ित किया करता था, जिसके कारण वह नैहर चली गई थी । परंतु जैसे ही दूसरी शादी की भनक लगी उसने नौबतपुर थाना में जाकर मामला दर्ज कराया और पुलिस को लेकर एन वक्त पर अपने ससुराल जाएगा दूल्हा बने पति को गिरफ्तार कराया l इसी को कहते हैं जाना था मंडप ब्याह रचाने, चले गए हवालात l और जहां बैंड बाजा और शहनाई बज रही थी वहां सन्नाटा पसर गया l

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें