बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर थाना के मालखाने में लगी आग

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

आरा/भोजपुर मुख्यालय के टाउन थाने में देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.जहां भीषण अगलगी की घटना में थाने के मालखाने में रखें कई किमती सामान और कागजात जलकर पूरी तरह से राख हो गया.वही अगलगी की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.जिसके बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी आग को बुझाने में जुट गए.लेकिन आग की लपेट और धुंए के गुब्बार के बीच आग पर काबू कर पाना बेहद मुश्किल हो गया.

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया

जिसके बाद पुलिस ने इसकी तुरंत सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.जहां मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई.इधर थाने में आग लगने की जानकारी जैसे ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को मिली वो भी भागे भागे टाउन थाना पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वो भी आग को बुझाने में जुटे हुए नजर आए.

आग बुझाने में स्वयम लगे रहे, पुलिस अधीक्षक

अगलगी की घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि देर रात संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर थाना के मालखाने में आग लग गई,जिसे बुझाने के प्रयास में दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोग लगे हुए हैं.फिलहाल आग में मालखाने में रखें पुराने सामान और कुछ पुराने ही कागजात जले हैं.जिसकी हम लोग आंकलन भी करेंगे.हालांकि आग पर काबू भी कर लिया गया है ,इसमें फिलहाल किसी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है

बाइट-प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर

Join us on:

Leave a Comment