बागेश्वर सरकार का विरोध तेजप्रताप का निजी मामला, सरकार कर रही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – मंत्री सुमित कुमार सिंह!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!

मंत्री सुमित कुमार का बड़ा बयान;कहा बाबा धीरेंद्र शास्त्री का किसी एक के विरोध करने से कुछ नहीं होगा,तेज प्रताप का व्यकितगत मामला है,सरकार सुरक्षा मुहैया करवा रही है

वैशाली। बिहार के पटना में शास्त्री के आगमन को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच हाजीपुर पहुंचे बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में दिखें है। मंत्री ने मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले विरोध करते हैं। उससे कुछ नहीं होना है सरकार सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

मंत्री ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच रहे हैं जिसको लेकर सरकार पूरी सुरक्षा मुहैया करवा रही है। डीएसएस सेना बनाकर बिहार में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा तेज प्रताप यादव का वक्तिगत मामला है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का विरोध एक व्यक्ति किया सबने नही किया है। उन्होंने कहा कि कोई विरोध में रहते हैं तो कोई पक्ष में रहते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जो समर्थन में है वह समर्थन में रहते हैं जिनका काम विरोध करना है वह विरोध करते ही हैं।

दरअसल हाजीपुर के निजी कार्यक्रम में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह हाजीपुर के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। तभी उन्होंने मिडिया कर्मियों से वार्तालाप की है।

Join us on:

Leave a Comment