रिपोर्ट – अभिषेक कुमार!
दो कुख्यात नक्सली पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण!
गया पुलिस,कोबरा ,सीआरपीएफ और एसएसबी ने संयुक्त रूप से दो नक्सलियों को सरेंडर कराया है। इस कार्रवाई को बिहार सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत किया गया है। सरेंडर करने वाले नक्सली प्रदीप सिंह भोक्ता और दिनेश भुइयां हैं एसएसपी ने बताया कि प्रदीप सिंह बचपन से ही नक्सली संगठन में शामिल हो गया था व भाकपा माओवादी के लिए काम कर रहा था वही दिनेश भैया नक्सलियों के सहयोगी के रुप में कार्य कर रहा था सरेंडर करने वाले प्रदीप सिंह भोक्ता ने बताया कि नक्सली संगठन में रहते हुए हमारे समक्ष घर की परेशानी, आर्थिक तंगी, रोजगार का संकट खड़ा हो गया था।ऊपर से जान कब है अलग से सता रहा था। इस बीच जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के अधिकारियों के सम्पर्क में आया। उनसे प्रेरित होकर आत्मसमर्पण का मन बनाया और मुख्य धारा से जुड़ कर परिवार हित में काम करूंगा।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि प्रदीप भोक्ता बड़े बड़े नक्सली वारदात में शामिल रहा है। वर्ष 2019 में प्रदीप सिंह भोक्ता ने नक्सली सन्गठन के लुटवा में नक्सली घटना को अंजाम दिया था जिसमे सीआरपीएफ के सब इसन्स्पेक्टर रोशन सिंह शहीद हो गए थे। उन्हें आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था। इसके अलावा वह वर्ष 20, 21 व 22 में भी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है। एसएसपी ने बताया कि प्रदीप भोक्ता मध्यम श्रेणी का नक्सली रहा है। वही दिनेश नक्सलियों का सहयोग करता था। एसएसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति के तहत दोनों नक्सलियों को ढाई लाख ढाई लाख रुपए मिलेंगे। ये रुपये प्रदीप व दिनेश के खाते में एफडी के रूप में जमा होगा। जो तीन साल बाद वह इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा यदि ये दोनों कोई स्वरोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण लेते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।
बाईट आशीष भारती एसएसपी गया
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
. गया




