कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने किया बैठक
गुरुवार को जिला पदाधिकारी कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंध तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । बैठक में बताया गया कि 14 मई रविवार को एक पाली में लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक किया जाना है।।उक्त परीक्षा जिला मुख्यालय भभुआ के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित है । जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 7086 होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर परीक्षा संयोजक के रूप में जिला पदाधिकारी, कैमूर(भभुआ) को प्राधिकृत किया गया है। सहायक संयोजक के रूप में डॉक्टर संजय कुमार, अपर समाहर्ता, कैमूर (भभुआ) को प्राधिकृत किया गया है। संपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूर को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। सभी केंद्राधीक्षक केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) परीक्षा 2023 के संचालन हेतु निर्गत अनुदेश पुस्तिका को सावधानी पूर्वक अध्ययन कर उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उक्त में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को गंभीरता पूर्वक लिया जाएगा तथा अनियमितता पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के सुसंगत प्रावधानों के अनुरूप विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
- सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की गयी प्रतिनियुक्ति
बैठक मवन परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह- प्रेक्षक एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्रवार जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वयक प्रेक्षक एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर द० प्र० स० की धारा 144 के लिए आदेश निर्गत करेंगे। - परीक्षा को लेकर बनाया गया नियंत्रण कक्ष
परीक्षा के दौरान किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु सिविल सर्जन कैमूर को सदर अस्पताल भभुआ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ में सभी आवश्यक तैयारियों के साथ एंबुलेंस को तैयार स्थिति में रखेंगे। बैठक में बताया गया कि नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला गोपनीय शाखा कैमूर में किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06189 222250 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा कैमूर रहेंगे तथा उनके सहयोग हेतु जिला गोपनीय शाखा के सभी कर्मी रहेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मी उपस्थित थे।




