जॉब कार्ड से संबंधित लापरवाही मामले में मानदेय से 50 प्रतिशत कटौती का डीएम ने दिया आदेश

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बेलांव,अमांव, बड़का गांव के पंचायत रोजगार सेवको का डीएम ने की कार्रवाई

गुरुवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय रामपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनरेगा कार्यालय में प्राप्त कुल लक्ष्य 194000 मानव दिवस के विरुद्ध उपलब्धि मात्र 71000 मानव दिवस है। साथ ही प्राप्त प्रतिवेदन में कोटिवार काफी विषमता है । इसके लिए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रामपुर को ससमय आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं मनरेगा कार्यालय के समीक्षा के क्रम में बेलांव,अमांव, बड़का गांव के पंचायत रोजगार सेवक द्वारा जॉब कार्ड का सत्यापन एवं एक्टिव जॉब कार्ड से संबंधित लापरवाही के लिए माह मई 2023 के मानदेय से 50% कटौती करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया।

  • स्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ मिले गायब
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के जांच के क्रम में पाया गया कि सीएचओ रितेश कुमार अनुपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा एमओआईसी रामपुर को स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन के मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे दस्त अभियान को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया। कहीं ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया कि दिनांक 10 मई को मातृत्व अभियान के अंतर्गत लगे कैंप में गर्भवती महिलाओं को मात्र एक बिस्कुट का पैकेट और पानी दिया गया था, जबकि सरकार द्वारा प्रति गर्भवती 50 रुपये खर्च हेतु दिया जाता है ।जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को इस संबंध में जांच कराते हुए प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। वही जिला पदाधिकारी द्वारा एमओआईसी को ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया , जिनको की प्रेगनेंसी के दौरान समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं । चिन्हित करने के उपरांत नियमित आशा कर्मी के माध्यम से परीक्षण कराने एवं प्रसव के दौरान एंबुलेंस के माध्यम से संबंधित महिला को अस्पताल में प्रसव सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया।
  • भू-मापी पंजी के संधारण की स्थिति नहीं पाई गई संतोषजनक
    वही अंचल कार्यालय रामपुर के निरीक्षण के क्रम में भू-मापी पंजी के संधारण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके लिए संबंधित सहायक श्री कमल राम को चेतावनी देते हुए कार्यकलाप में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड कार्यालय रामपुर के जांच के क्रम में आवास पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाए गए। लेखापाल द्वारा बताया गया कि पर्यवेक्षक भगवानपुर के भी अतिरिक्त चार्ज में है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वरीय आवास सहायक को आवास पर्यवेक्षक का प्रभार देना सुनिश्चित करेगें। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ई लाभार्थी अंतर्गत सभी प्रकार का पेंशन, मे प्रगति संतोषजनक पाई गई। वहीं नल जल के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्देशित किया गया कि कहीं भी बाधित नल जल योजना है तो उसे तत्काल शुरू कराएं। नल जल योजना के क्रियान्वयन में जिस नली गली को खोदा गया था उसका तत्काल रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।

Join us on:

Leave a Comment