आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा/आगामी 13 मई को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र, राजस्व संग्रहण एवं अन्य समस्याओं के निवारण हेतु विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, आरा अंतर्गत आरा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें उपभोक्ता विद्युत संबंधित सभी समस्याओं का निवारण करा सकते है, बता दें कि कोईलवर प्रखंड के बघउतपुर एवं जमालपुर गांव, बड़हरा प्रखंड के रामशहर गाँव, आरा प्रखंड के हसनपुरा एवं धमार गांव, उदवंतनगर प्रखंड के खलिशा गाँव, संदेश प्रखंड के फुलारी गाँव मे कैम्प लगाया जाएगा,इस संदर्भ में रवि आर्यन, विद्युत कार्यपालक अभियन्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों के आन स्पॉट निवारण हेतु प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक प्रखंड के किसी न किसी गाँव मे कैम्प लगाया जाएगा, वैसे ग्रामीण उपभोक्ता जिनको विद्युत विपत्र अथवा अन्य कोई विद्युत से संबंधित समस्या हो तो वे कैम्प में आवेदन देकर हाथो हाथ अपनी समस्या का निवारण करा सकते है,समस्याओं के अविलंब निवारण हेतु कैम्प में सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे….




