रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी ओवरब्रिज के नीचे लगी आग की चपेट में आए तकरीबन 10 कच्चे घर जलकर हुए खाक,,,
स्थानीय लोगो के साथ फायर टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे,,,,,
पालतू जानवर भी आग में जल गए,,,,
आग लगने के कारण का नही हुआ है खुलासा,,,,
आग से लाखो की संपति जलने की है आशंका,,,,,
कच्चे घर में रह रहे लोगो ने किसी तरह भागकर बचाई जान,,,,
मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के सामने ओवरब्रिज के नीचे 10कच्चे छोपरी में लगी अचानक आग लगने से आधा दर्ज़न झोपड़ी जल कर हुआ राख़ कई मवेशी जलने की भी है सुचना घर मे शादी के लिए रखा सामान भी जल कर हुआ ख़ाक,
बताया जाता है की पहले से ही तार मे शार्ट सर्किट हो रहा था अचानक बिजली के तार मे आग लग गई उसके बाद पुल के निचे झोपडी मे आग लग गई वहाँ के लोगो मे ह्ड़कंप मच गया आनन फ़ानन मे दमकल को फोन किया गया लेकिन दमकल की गाड़िया चार, पांच समय पर से पहुंची। तब तक आग कई झोपड़ियो को अपने आगोश मे ले कर जला डाला वही लोगो का रो रो कर बुरा हाल है लोकल पुलिस मौके पर पहुंच कर पुरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट : —- महिला,पुलिस कर्मी,
बाइट :—- युवक




