प्रशांत कुमार की रिपोर्ट :-
बेगूसराय में भाकपा माले और छात्र संगठनों के द्वारा दिल्ली में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के समर्थन में बेगूसराय डीएम ऑफिस पर जहां प्रदर्शन किया गया वहीं महिला खिलाड़ियों को इंसाफ दिलाने के लिए कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई। दरअसल कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दिल्ली पुलिस अबतक सांसद सह कुश्ती संघ के अध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किया है इसी के विरोध में भाकपा माले के साथ-साथ आइसा के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि भाजपा सांसद सह अध्यक्ष को केंद्र की सरकार बचाने का काम कर रही है जबकि उस पर पोस्को एक्ट के तहत महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है । पहले तो दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा सांसद को खेल मंत्रालय के साथ-साथ केंद्र सरकार बचाने में जुटी हुई है उसकी गिरफ्तारी को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया है।
बाईट- चंद्र देव वर्मा, नेता भाकपा माले
बाईट- माले नेता




