प्रशांत कुमार की रिपोर्ट :-
बेगूसराय में एक बाइक ने दूसरे बाइक में जोरदार टक्कर मारी है इस टक्कर में एक महिला की मौत हो गई । जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के डगमारा पुल के समीप की है । मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी स्वर्गीय राम जतन शर्मा का 40 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने पुत्र अभिषेक कुमार के साथ बेगूसराय डॉक्टर के यहां से इलाज करवा कर अपने घर लौट रहा था , लौटने के क्रम में डगमरा पुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला घटनास्थल पर ही पर ही मौत हो गई । वहीं दो अन्य युवक इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिसका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है । बता दे कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।




