मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों एवं तैयारियों की एडीएम ने समीक्षा की!

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में डॉ संजय कुमार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई । जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई।माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा-2023 दिनांक- 10/05/2023 से 13/05/2023 तक जिले के कुल-03 परीक्षा केंद्रों यथा प्लस टू हाई स्कूल भभुआ, शहीद सिंह महिला +2 उच्च विद्यालय भभुआ एवं अटल बिहारी सिंह प्लस टू हाई स्कूल भभुआ में दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा के लिए केंद्रवार केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित केंद्र अधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र के सभी परीक्षा हाल में परीक्षा की तिथि के 2 दिन पूर्व ही परीक्षार्थियों के बैठने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बेंच, डेस्क इत्यादि उपस्करों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है । उक्त हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।कदाचार में संलिप्त रहने वाले (परीक्षार्थियों/इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों/परीक्षा व्यवस्था से जुड़े कर्मियों ) पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी को उपांकित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु केंद्रवार प्रतिनियुक्ति की गई है।स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 के दौरान निर्धारित परीक्षा तिथियों को सदर अस्पताल ,भभुआ में आकस्मिक एंबुलेंस सेवा की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस में एक चिकित्सक ,नर्स ड्रेसर एवं आकस्मिक चिकित्सा स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सभी आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ करेंगे।माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 को स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा कैमूर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी ,जिला गोपनीय शाखा को प्राधिकृत किया गया है ।उनके सहयोग हेतु जिला गोपनीय शाखा के सभी कर्मी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06189-222250 एवं 223250 है।
भारत सरकार ,बिहार सरकार के गृह विभाग/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित अद्यतन दिशा निर्देशों का अनुपालन परीक्षार्थियों सहित परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों शिक्षकेतर/गैर शिक्षकेतर कर्मियों को करना अनिवार्य होगा।कदाचार मुक्त स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में परीक्षा की तिथि को परीक्षा अवधि में निषेधाज्ञा लागू किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।परीक्षा केंद्र पर साफ-सफाई शौचालय पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं परीक्षा से संबंधित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment