भारी मात्रा में हथियार बरामद 3 बदमाश गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार!

बेगूसराय पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाना पुलिस ने मचहा गांव में देर रात छापेमारी कर एक युवक को तीन पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया वहीं गढ़पुरा थाना पुलिस ने कावर झील इलाके में राइफल के बल पर फसल लूटने वाले बदमाश को एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली कि मचहा गांव के पास कुछ बदमाश हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं इस सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की जहां से मचहा गांव निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया जिसके पास से दो देसी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखकर उसके 2 साथी फरार हो गए। उसकी गिरफ्तारी लिए छापेमारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर गढ़पुरा थाना पुलिस ने कनौसी गांव के कावर झील इलाके में छापेमारी कर राम सागर यादव को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक देशी राइफल बरामद किया गया है एसपी ने बताया कि राम सागर यादव हथियार के बल पर कावर इलाके में फसल लूटने का काम करता था जिसकी गिरफ्तारी की गई है इसके साथ ही पुलिस ने 23 मार्च को शहर के दीपशिखा रोड में बाइक सवार बदमाशों ने युवती से मोबाइल छीन कर फरार हुआ था जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था इसमें बाइक सवार बदमाश देवराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है इसी में मचहा से एक बदमाश को तीन हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई वही कावर झील इलाके में फसल लुटने वाले बदमाश को भी एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया।
बाईट- योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment