रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय
दरभंगा। DMCH अस्पताल पहुंचे तेज प्रताप यादव, अस्पताल में गंदगी और जल जमाव पर जताई नाराजगी, नीतीश कुमार पर किया हमला कहा डरपोक मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार, बीमारी के अलावा उन्हें मरने से लगता है डर, सरकार को देना चाहिए इस्तीफा
राजद नेता सह बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज़ प्रताप यादव आज अपने समर्थकों के साथ दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH पहुंचे और खुद अस्पताल के कई जगहों का निरीक्षण किया। तेज प्रताप सबसे पहले दरभंगा के आपातकालीन सेवा में पहुंचे जहां उन्होंने अंदर पहुंच कर डॉक्टर से बात की इसके बाद सीधे अस्पताल अधीक्षक दफ्तर के पास गए जहां जल जमाव देख अस्पताल अधीक्षक को बुलाकर उनकी ही भाषा मे खड़ी खोटी सुनाई। इसके बाद तेज प्रताप सीधे कोरोना वार्ड के ICU सेंटर पहुंचे फिर अस्पताल के डायलेसिस विभाग में उन्होंने भर्ती मरीज के साथ डॉक्टर और अस्पताल अधीक्षक से बात की और अस्पताल का हाल जाना ।
वही मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री थे तो आधी रात को अस्पताल का निरीक्षण करने निकल जाते थे और अभी के स्वास्थ्य मंत्री छुप कर बैठे है उन्हें बाहर निकलने की सलाह देते हुए तेज़ प्रताप यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए साफ शब्दो में कहा कि मुख्यमंत्री डरपोक है ।उन्हें बीमारी से डर लगता है, मरने से भी डर लगता है और दूसरे लोगो को भी डरा कर घर में रखना चाहते है । ऐसे में सरकार को इस्तीफा कर देना चाहिए ।
तेज प्रताप के दौरे में कोरोना काल के नियम की खुब धज्जियां भी उड़ती दिखाई दी। उनके समर्थक न सिर्फ हाथों में राजद के झंडा थाम़े रखा था बल्कि अस्पताल परिसर में ही अपने नेता के जिन्दाबाद करते रहे । इस बीच सोशल डिस्टनसिंग का कही कोई ख्याल नहीं रखा गया। कुछ समर्थक तो बिना मास्क के ही दिखाई दिए ।