अमित कुमार की रिपोर्ट
लोकेशन …. राजभवन पटना
बीजेपी की राज्यपाल से मुलाकात खत्म,
राज्यपाल से मिलकर बीजेपी के प्रतिनिधि निकले बाहर,
नालंदा और सासाराम की घटना पर मुलाकात,
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान,
नीतीश कुमार ने जान बूझकर सुरक्षा प्रदान नही किया,
जिसके कारण सासाराम और नालंदा में घटना घटी,
सरकार ने दोनो जगह षड्यंत्र रचने का काम किया है,
दोनो जगह एम हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच हो,
सीबीआई, ईडी या हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग ,
[ सीएम नीतीश की मुंबई और उड़ीसा यात्रा पर सम्राट चौधरी का तंज,
नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो गए है,
बुनुर्ग व्यक्ति को ज्यादा तंग नहीं करना चाहिए,
मुंबई जाकर सीएम नीतीश कुमार फिल्मीस्तान देखे,
बिहार में तो फिल्मीस्तान बना नही,
मुंबई जाकर घूमेंगे और फिल्मी दुनिया देखेंगे,
उड़ीसा नवीन पटनायक से मुलाकात पर सम्राट चौधरी का बयान,
उड़िया जाकर नीतिश कुमार को सीखने की जरूरत,
बिहार से दस गुना ज्यादा विकास हुआ पर लोग जानते नही,
काम कर कैसे रहा जाता है यह सीखने की जरूरत,
बिग




