आरा/आशुतोष पाण्डेय
बड़ी वारदात से पूर्व पुलिस ने एक अपराधी को हथियार एवम जिंदा कारतूस के साथ किया, गिरफ्तार
आरा/किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों का सोनबरसा गाँव में जमावड़ा जुटा हुआ था, इसकी सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस ने गुप्त रूप से छापामारी किया, छापामारी के दौरान अंधरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधी भाग गये, जबकि एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा, जिसके पास से रेगुलर राइफल, बंदूक समेत भारी मात्रा में कारतूस को बरामद किया है,
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अन्य फरार अपराधियों को पकडने के लिए चल रही है, छापामारी
भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रविवार की रात कारनामेपुर ओ पी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव में हथियारों से लैस किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हुए हैं,पुलिस को सूचना मिलते ही जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में शाहपुर करनाल में पुरके थानेदार समिति भारी संख्या में पुलिस बलों ने गांव में छापामारी अभियान चलाया,अभियान के दौरान सोनबरसा गाँव के आसनन्द यादव के पुत्र धनजी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गये, गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी राइफल एक, एक बंदूक एवं 68 जिंदा कारतूस बरामद किया है
पूर्व में बीजेपी के कदावर नेता की हो चुकी है, हत्या
पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या अपराधियों ने कर डाला था,घटना का अंजाम सोनबरसा गाँव के बाजार के समीप अपराधियों ने कर डाला था, तब से दियारा छेत्र में एक गुट के अपराधियों का बोलबाला बना हुआ है




