शादी से पहले प्री वेडिंग शूट पर लाखों खर्च कर रहे युवा

SHARE:

भागलपुर/ निभाष मोदी

रेशमी शहर का बाईपास और दियारा क्षेत्र बन रहा शूटिंग स्पॉट, साल दर साल बढ़ता जा रहा है प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड

प्री वेडिंग शूट का क्रेज आज से कुछ साल पहले बहुत कम था लेकिन आजकल बहुत ज्यादा हो गया है, प्री वेडिंग शूट का मेन परपस यह होता है कि शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन थोड़ा फ्रेंडली हो जाए। आजकल हर किसी को प्री वेडिंग शूट कराने का शौक होता है, जहां पहले शादी में लाखों रुपए खर्च किए जाते थे वहीं वर्तमान में आज के युवा शादी से पहले प्री वेडिंग शूट पर ही लाखों खर्च कर रहे हैं, प्री वेडिंग शूट की लोकेशन कस्टमर की ख्वाइश पर डिपेंड होता है किसी को पहाड़ पसंद है किसी को बीच पसंद है तो किसी को किले का महल पसंद है, उसकी पसंद के मुताबिक बजट के हिसाब से लोकेशन तय किया जाता है और प्री वेडिंग शूटिंग की जाती है।

प्री वेडिंग शूट के लिए भागलपुर शहर के आसपास गंगा का दियारा क्षेत्र, बाईपास, बरारी सीढ़ी घाट, सैंडिस कंपाउंड, चिल्ड्रन पार्क ,बूढ़ानाथ के ड्रिफ्टवुड पार्क, लाजपत पार्क , रेस्टोरेंट आदि जगहों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है, इन जगहों पर आपको प्री वेडिंग शूट करवाते हुए कपल फोटोग्राफर टीम के साथ दिख जाएंगे इसके अलावा प्री वेडिंग शूट शहर के बाहर मंदार पर्वत विक्रमशिला ओढनी डैम देवघर कोलकाता दार्जिलिंग जैसे जगहों पर भी किया जा रहा है। इस प्री वेडिंग शूट में फोटोग्राफर के साथ वीडियोग्राफर मेकअप आर्टिस्ट ड्रेस डिजाइनर टेक्नीशियन लाइटमैन स्पॉट बॉय भी रहते हैं।

गौरतलब हो कि प्री वेडिंग शूट की दूरी और लोकेशन के हिसाब से इसका रेट तय होता है , पहले कपल के द्वारा ही लोकेशन तय किया जाता है अगर शहर के लोकेशन पर प्री वेडिंग शूट करना हो तो उसके लिए न्यूनतम खर्च 50 से 70 हजार रुपये करने होते हैं जबकि भागलपुर से बाहर निकलते ही वह रेट दोगुनी हो जाती है और अगर कोलकाता दार्जिलिंग हजारीबाग जैसे जगहों पर बाहर जाकर शूट करने पर ट्रांसपोर्टिंग और होटल खर्च बढ़ने के कारण इसके रेट में और भी वृद्धि हो जाती है। हम यह कह सकते हैं कि 10 युवा जोड़ियों में दो युवा जोड़ी थी इस पर खर्च कर पाती है।

डेस्टिनेशन वेडिंग का भी डिमांड धीरे-धीरे शहर में बढ़ता चला जा रहा है हालांकि यह ट्रेंड अभी तक उच्च वर्गीय परिवार तक सीमित है, डेस्टिनेशन वेडिंग में सिलीगुड़ी बनारस कोलकाता आदि जगहों के लिए कम से कम 35 से 50 लाख रुपए खर्च होते हैं जबकि जयपुर जम्मू कश्मीर कुल्लू मनाली जैसे शहरों के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपये ,डेस्टिनेशन वेडिंग खास तौर पर ठंड के लग्न में ज्यादा बुकिंग होती है

प्री वेडिंग शूट करने वाले भागलपुर के जाने-माने फोटोग्राफर अमित बताते हैं आजकल हर किसी को प्री वेडिंग शूट कराना होता है, जिसमें ज्यादातर कपल प्राकृतिक जगह को ज्यादा पसंद करते हैं साथ ही सूट के समय मौसम वातावरण वहां के सीन से कपल का मिजाज का ख्याल भी रखा जाता है वही उन्होंने बताया कि एक शार्ट को लेने में हम लोगों को कई ट्रैक करने पड़ते हैं और जब तक शार्ट सही नहीं आता तब तक हम लोग उस सीन को बनाने में लगे रहते हैं।

वही भागलपुर के फोटोग्राफर सत्या ने कहा हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी लव स्टोरी हीरो हीरोइन की तरह बने तमाम लोग आकर हमारे पास डिमांड करते हैं कि उनकी लव स्टोरी पर शॉर्ट फिल्म बना दे जिसे वे अपनी इंगेजमेंट पर सबो को दिखा सके मतलब पहले मिले फिर प्रपोज किया गया वगैरा-वगैरा, हम हद तक उसकी डिमांड को पूरी करने की कोशिश करते हैं। खबर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।

वर्ष 2023 में मिथिला और बनारस पंचांग के अनुसार शादियों के शुभ मुहूर्त 7 मई से प्रारंभ हो गए हैं उससे पहले कई प्री वेडिंग शूट संपन्न भी हो चुके हैं, इस बार शादियों के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं, मई महीने में 7,8, 11,12,15 ,16 ,17 ,20 ,21 ,26 ,27,28 ,29,30 को शुभ लग्न है वहीं जून महीने में 1,3,4,5,7 , 11, 12,13,16,17 ,22,23 ,24 ,25 ,26,27 को शादी के शुभ मुहूर्त है वही नवंबर में 24 ,27,28 ,29 औरत दिसंबर में 3 ,4 ,5 ,6 ,7 ,9 ,11 13,14 को शादी का शुभ लग्न है।

Join us on:

Leave a Comment