
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार
भीषण अग्निकांड की घटना में बाल-बाल बचा केटीएम शोरूम के मालिक का पूरा परिवार!
ऊपरी तल पर फंसे लोगों को क्रेन के माध्यम से अग्निशमन दस्ते ने सुरक्षित निकाला!
गया । गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अंतर्राष्ट्रीय मोटर बाइक कंपनी केटीएम शोरूम में भीषण अगलगी में लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गया। बाल बाल बचा केटीएम शोरूम मालिक का पूरा परिवार। आपको बता दें कि गया के बाटा मोड़ स्थित केटीएम बाइक के शोरूम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। मौके पर लगभग आधे दर्जन की संख्या में अग्निशामक दस्ता ने बड़ी मुश्किल से लगी भीषण आग पर काबू पाया। गया शहर के बाटा मोड़ पर स्थित केटीएम बाइक के शोरूम के ऊपरी तल्ले पर शोरूम मालिक का पूरा परिवार रहता है। तकरीबन सुबह के 3 बजे के आसपास आग की लपट ऊपरी तले तक पहुंचने लगी। तब कहीं जाकर आनन-फानन में केटीएम शोरूम मालिक का पूरा परिवार जाग गया। आसपास के लोगों ने अग्निशामक दस्ते को इसकी फौरन सूचना दी। जिसके बाद आधे दर्जन से अधिक की संख्या में अग्निशामक दस्ता पहुंच पर कर लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच शोरूम में रखे लगभग दो दर्जन से अधिक बेशकीमती केटीएम बाइक जलकर खाक हो गया। शोरूम के ऊपरी ताले पर फंसे लोगों को क्रेन के माध्यम से अग्निशामक दस्ते ने सुरक्षित बचाया। भीषण आग लगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बाहर हाल इस भीषण अगलगी में केटीएम शोरूम मालिक का पूरा परिवार तो बाल-बाल बच गया लेकिन इस अग्निकांड में लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। केटीएम शोरूम के मालिक रोहित गुप्ता ने बताया कि देर रात अचानक तेज गर्मी और तपिश का एहसास हुआ। जब बेचैनी लगने लगी तो घर के लोग जाग गए। अचानक देखा कि पूरा केटीएम शोरूम का बिल्डिंग आग के शोलों में तब्दील हो चुका है। आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा अग्निशामक दस्ते को फोन किया गया। रोहित गुप्ता ने बताया कि अग्निशामक दस्ते ने हम लोगों की जानें बचाई है। वरना शोरूम के साथ साथ हम लोग भी इस भीषण आग लगी में अपनी जान गवा देते।