प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय । कल शाम से लापता बिजली मिस्त्री का शव आज सड़क किनारे से बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बजहा की है । मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मणिकापुर निवासी रामाश्रय यादव के रूप में की गई है। उक्त मामले में परिजन जहां हत्या के बाद शव को फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है । परिजनों के अनुसार मृतक के चेहरे एवं शरीर पर चोट के निशान हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने हत्या कर उसके शव को फेंक दिया है । बताया जा रहा है कि मृतक बिजली मिस्त्री रामाश्रय यादव बीती रात 8 बजे के करीब किसी व्यक्ति के साथ बिजली ठीक करने के लिए निकले थे। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे और आज उनका शव सड़क किनारे गड्ढे में से पाया गया है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है ।