:- रागिनी शर्मा!

पटना ग्रामीण क्षेत्र के मोकामा ईलाके में युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है।
हाथीदह जंक्शन के समीप मराँची गाँव मे रेलवे ट्रैक के किनारे एक आम के पेड़ से लटका 22 वर्षीय युवक का शव मराँची थाने की पुलिस ने बरामद किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर हमलोग आये तो देखा पेड़ से युवक का शव लटका हुआ था।
शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
मृतक के पास एक बैग भी था जिसमें लैपटॉप ,मोबाइल और उसका पहचान पत्र आदि बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
युवक की पहचान गणेश कुमार, पिता – दिगंबर कुमार ,जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
युवक के पास से ट्रेन का टिकट भी बरामद हुआ है जो राजेंद्र नगर टर्मिनल से आसनसोल तक का है।
हालाँकि पोस्टमार्टम और गहन जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मामला आत्महत्या का है या हत्या का।
मौके पर मोकामा आर पी एफ़ की टीम भी मौजूद थी।