यूथ फॉर सेवा द्वारा अत्यंत जरूरतमंदों के बीच किया गया कोरोना के होम केयर किट का वितरण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अख्तर शफी

आरा। यूथ फॉर सेवा द्वारा मीरगंज में कैट के जिलाध्यक्ष व यूथ फॉर सेवा के सलाहकार समिति सदस्य प्रेमपंकज ललन व उपाध्यक्ष आदित्य विजय जैन के द्वारा अत्यंत जरूरत मंदो के बीच कोरोना से बचाव हेतु होम केयर किट जिसमें आॅक्सीमीटर ,थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाईजर व जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया।
इस अवसर
पर कैट जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज महामारी में लोग अपने घरों में रह रहे हैं। ऐसे में यूथ फॉर सेवा की टीम शहरों या गाँवो में जरूरत मंदो व असहायों की सेवा कर रहे हैं
आपदा में दवाईयां, मास्क, सेनेटाईजर ,साबुन या भोजन वितरण सब में यूथ फाॅर सेवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं जो समाज के लिए प्रसन्नता, एवं प्रेरणा का विषय है l
ऐसे नेक कार्य में कैट व जिला के व्यवसायी बढ़चढ़ कर हर संभव सहयोग करेंगे । वही कैट के उपाध्यक्ष आदित्य विजय जैन ने इस मौके पर कहा कि कैट व यूथ फॉर सेवा संयुक्त रूप से वैक्सीन लेने हेतु जनजागरण अभियान चलाकर समाज के सभी लोगों से जल्द से जल्द परिवार व देश हित मे वैक्सीन लेने की अपील करेगा ।
इस अवसर पर आनंद कुमार ने कहा कि यूथ फाॅर सेवा निरंतर समाज के जरूरत मंदो तक बिना भेदभाव मदद करने हेतु संकल्पित हैं। ऐसे में आगे भी ऐसे कार्य किये जाऐंगे और वैसे युवाओं, समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा जिनकी रूचि निस्वार्थ समाज सेवा की हो।
आज लोगों का स्क्रीनिंग भी किया गया, जहाँ उनकी आक्सीजन लेबल जांच, तापमान जांच व दवा कैसे लेना हैं इस विषय पर गहनता से बताया गया। ताकि लोग बिना डरें अपनी हल्की बीमारियों का ईलाज घर में रहकर कर सकते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन राहुल बदलानी ने करते हुए कहा कि वैक्सिनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोग समय पर टीका लें और महामारी से बचें।
इस अवसर पर आलोक रंजन , विष्णु शंकर , रानू चौरसिया , अशोक गुप्ता पुनित कुमार राजीव रंजन आदि उपस्थिति थें

Leave a Comment

और पढ़ें