रिपोर्ट: अनिल शर्मा

नवादा। बच्चों के विवाद में रोह थाना क्षेत्र के मरूई और काजीचक गांव के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गांवों के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी के साथ कई राउंड फायरिंग भी हुई। हालांकि पुलिस गोलीबारी से इंकार कर रही है। दोनों पक्षों से लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। पथराव व गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि 2 दिनों पूर्व मरूई और काजीचक के कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत के मुखिया व सरपंच के द्वारा रविवार को दोनों गांवों के बीच बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक से पूर्व दोनों गांवों के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर रोड़ेबाजी व फायरिंग किया। घटना की सूचना पर डीएम यशपाल मीणा, एसपी डीएस सांवलाराम के अलावे रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस दोनों गांवों में कैंप कर रही है। एसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिसकी संलिप्तता होगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।