45 वर्ष से अधिक उम्र के टीका लेने वालों को सोना सहित गैस सिलेंडर आदि मिला गिफ्ट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा की रिपोर्ट.!

6 एस्पॉंसरों ने डीएम व डीडीसी के द्वारा टीका लेने वालों को दिया गिफ्ट!

शिवहर। समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम सज्जन राज्सेखर ,उप विकास आयुक्त विशाल राज की द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लेने वाले 6 लाभार्थियों को कई प्रकार के गिफ्ट छह एस्पॉंसरों के द्वारा दिया गया है।चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट रमाकांत गुप्ता के द्वारा 1 ग्राम सोना तारियानी के भोला प्रसाद को जिन्होंने 45 वर्ष के उम्र के ऊपर के है उन्होंने कोरोना टीका लिया था, जिन्हें बेलसंड विधायक संजय गुप्ता के पुत्र गौरव कुमार के द्वारा दिया गया है. नगर पंचायत शिवहर के रसीदपुर निवासी जीतू माझी को गैस कनेक्शन पूरे किट के साथ गौरव सागर भारत गैस एजेंसी के द्वारा दिया गया है।पिपराही निवासी सुमरिया देवी को प्रिंस ग्रामीण वितरक बसहिया शेख के द्वारा गैस कनेक्शन चूल्हा सिलेंडर किट के साथ दिया गया है। वही पूरनहिया के किरण देवी को सवेरा स्वयंसेवी संगठन के सचिव मोहन कुमार के द्वारा टेबल की सूटकेस दिया गया है।वही डुमरी कटसरी के जयलिसिया देवी को वाटर फिल्टर– वाटर फॉर पीपल के द्वारा दिया गया है। वही शिवहर प्रखंड के नजमा खातून को दवा विक्रेता संघ शिवहर के द्वारा स्टैंड पंखा दिया गया है. जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर ने बताया है कि इसका मकसद है कि शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की बढ़ावा देना है। यह अगले 8 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को चलेगा। आज से शुक्रवार तक जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लेंगे उनमें से डाटाबेस के आधार पर लॉटरी निकाल कर चयनित व्यक्तियों को पुनः अगले शनिवार को गिफ्ट दिया जाएगा. डीएम ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक जितने भी 45 वर्ष के अधिक लोग के टीका लेने वाले लाभार्थी थे उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर चयनित किया गया था उन्हें आज समाहरणालय के सभाकक्ष में फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया है और उन्हें विभिन्न एस्पॉंसरों के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है. डीएम ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि आप अगर 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो टीका लें, आपका भी लॉटरी के माध्यम से चयनित हो सकते हैं और आपको भी गिफ्ट दिया जा सकता है.

Leave a Comment

और पढ़ें