नालंदा से ऋषिकेश
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में जिला जज डॉ रमेश चंद्र द्वेदी समेत अन्य न्यायाधीशों ने कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर हमें पर्यावरण बचाना है तो पौधारोपण बहुत जरूरी है । बढ़ते ग्लोबिंग वार्मिंग के कारण आए दिन मौसम में परिवर्तन हो रहा है। जलवायु में सुधार के लिए मात्र एक ही उपाय है वृक्षारोपण । इसी तरह बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में लियो क्लब द्वारा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।।जिसमें बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार और अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।